- Advertisement -
मंडी। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader Opposition Mukesh Agnihotri) ने शिमला दुष्कर्म और मंडी में फॉरेस्ट गार्ड की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। मंडी जिला के पधर में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा (Congress candidate Ashray Sharma) के लिए प्रचार करने पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में गुड़िया हत्याकांड और होशियार मौत मामले की सरकार ने तुरंत प्रभाव से सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे। मुकेश ने कहा कि मौजूदा सरकार को भी इन दोनों मामलों की सीबीआई जांच के आदेश दे देने चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृहक्षेत्र के फॉरेस्ट गार्ड की जिन परिस्थितियों में मौत हुई है उसे मामने को उनकी पत्नी तैयार नहीं है। पत्नी हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठा रही है। वहीं, शिमला में जो दुष्कर्म हुआ है, उसे लेकर भी सरकार की किरकिरी हो रही है। ऐसे में सरकार को इन दोनों ही मामलों की सीबीआई जांच (CBI inquiry) के आदेश दे देने चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
- Advertisement -