Home » HP-1 •
शिमला » मुकेश ने दिया नड्डा को जवाब, बोले- खुद को हिमालय ना समझें सीएम
मुकेश ने दिया नड्डा को जवाब, बोले- खुद को हिमालय ना समझें सीएम
Update: Monday, December 24, 2018 @ 7:50 PM
शिमला। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाने पर करारा जवाब दिया है। वहीं प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को भी अमर्यादित भाषा में बहकने की कोशिश के बदले माकूल जवाब देने की बात कही।
मुकेश ने कहा कि सीएम अपने को हिमालय पर्वत न समझें, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता कोई मोम से नहीं बने हैं जोकि आपके करंट से पिघल जाएं और यह खुशफहमी भी आने वाले समय में निकाल दी जाएगी।
मुकेश ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व के चलते हाल ही में बीजेपी शासित तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार स्थापित हुई हैं। इसलिए नड्डा को जमीनी हकीकत देखते हुए बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक साल पहले ही कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभाली है और एक साल के अंतराल में बीजेपी नेतृत्व को जिस तरीके से चुनौती पेश की है उससे पूरे देश में बीजेपी सकते में है और पूरी तरह से बौखला गई है।
मुकेश ने आगे कहा कि इसी मंच से प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने जिस अमर्यादित भाषा में बहकने की कोशिश की है उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोज नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले सीएम ने जिस तरह से कांग्रेसियों को करंट देने की बात कही है वह हरगिज बर्दाश्त नहीं होगी।
https://youtu.be/LUpC8cDPCzQ
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट