- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने केंद्र सरकार (Central Government) से मांग करते हुए कहा कि किसान विरोधी तीनों विधेयकों को वापस किया जाए। क्योंकि इन बिलों में सरकार ने किसान के हितों को चंद पूजीपतियों को बेचने का मसौदा तैयार किया है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर सर्द हवाओं के बीच दिल्ली (Delhi) में संघर्ष कर रहे हैं और बीजेपी (BJP) इस आंदोलन को उपद्रवियों व आंतकियों का संघर्ष बताने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि देश का किसान आंदोलन कर रहा है। पंजाब (Punjab) का किसान नेतृत्व कर रहा है। अपने खेत व पेट के लिए आंदोलन करते हुए किसान देश की केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहा है, तो उस सवाल को सुनने का मादा रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह प्रचारित किया जा रहा है, किसान को क्या सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खैरात में सरकार कुछ नहीं दे रही है। अन्नदाता पूरे देश की अर्थ व्यवस्था को चलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि आज तक मंडी व्यवस्था में आढ़तियों से वोट लेती रही बीजेपी को अब वहीं व्यापारी चोर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को छेड़ने का नुकसान होता है, सुधार करने में हर्ज नहीं है, लेकिन यहां तो किसान व व्यवस्था दोनों को खत्म करने का काम हो रहा है। मुकेश ने कहा कि हिमाचल का किसान-बागवान भी इस आंदोलन में हिस्सा ले रहा है। मुकेश ने कहा कि केंद्र सरकार को अपना अहंकार छोड़कर किसान की मांगों को मानना चाहिए।
- Advertisement -