-
Advertisement
Mukesh Agnihotri | HRTC | Sukhu Govt |
संसारपुर टैरस। एचआरटीसी का संसारपुर टैरस में डिपो ऑफिस उधार के भवन में चल रहा है । इतना ही नहीं वर्कशॉप ना होने से बसों की मरम्मत का काम सड़क किनारे निजी दुकानों के आगे उधार की जमीन पर हो रहा है। खुले आसमान तले तेज धूप और बारिश मे कामगारों के लिए यह बस डिपो मुसीबत बना हुआ है। वर्ष 2021 में बीजेपी शासनकाल के दौरान जसवां.परागपुर विधानसभा क्षेत्र के इस औद्योगिक क्षेत्र में एचआरटीसी डिपो का शिलान्यास हुआ था। उस दौरान यहां से 17 बस रूट संचालित होते थे। इसके लिए एचआरटीसी के 60 कर्मचारी यहां सेवाएं देते थे। उसके बाद डिपो व वर्कशॉप के लिए कुछ दूरी पर जमीन मुहैया भी करवाई मगर आज तक कांग्रेस सरकार में काम शुरू नहीं हो पाया है । याद रहे सुक्खू सरकार ने एचआरटीसी का महकमा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के जिम्मे लगाया हुआ है।