-
Advertisement
अवैध खनन पर डिप्टी सीएम सख्त, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, दिए ये निर्देश
ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने अपने गृह जिला ऊना में विकास को गति देने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी के तहत गुरुवार देर शाम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक (Meeting) की। बैठक के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विकास कार्यों के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाने वाले अधिकारीयों की मुकेश अग्निहोत्री ने खिंचाई भी की। मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारीयों को दो टूक जिला के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की चेतावनी भी दी है। वहीं उन्होंने अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर अपने अपने विभाग के द्वारा जिला में विकास कार्यों को लेकर खाका तैयार करने के निर्देश दिए है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना (Una District) के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास के लिए अधिकारीयों को ऐसे प्रोजेक्ट तैयार करने चाहिएए जिससे जिला की सुंदरता बढ़े और जिला ऊना एक मॉडर्न जिला के रूप में उभरकर सामने आये।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में तैयार करेंगे विकास मित्र वातावरण, न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन से होगा कार्य
अवैध खनन पर अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास
इस दौरान जिला ऊना में अवैध खनन (Illegal Mining) को लेकर उपमुख्यमंत्री ने खनन विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारीयों की भी जमकर क्लास ली। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछली सरकार की खनन के खिलाफ काम करने की इच्छाशक्ति नहीं थीए लेकिन अब सरकार बदल चुकी है और जिला में अवैध खनन गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला से बाहर जो लोग खनन सामग्री ले जा रहे है उसे तुरंत बंद किया जाये और इसके साथ ही नदी नालों में मशीनरी के प्रयोग पर पूर्णतया रोक लगाई जाये।
नशे के खात्मे के लिए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिया फ्री हैंड
वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को नशे के खिलाफ (Drug Mafia) लोगों को जागरूक करने के साथ साथ नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के भी निर्देश दिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में सिंथेटिक ड्रग्स को मिटाने के लिए अधिकारीयों को जिस भी तरह की कार्रवाई करनी हो उसे अंजाम दिया जाए। वहीं जिला के बॉर्डर पर पंजाब में बैठे नशा तस्करों के खिलाफ भी सर्जिकल स्ट्राइक करने के आदेश दिए गए।