-
Advertisement
पालमपुर बस स्टैंड के विकास का बनाएं मास्टर प्लान: डिप्टी सीएम
पालमपुर। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों से पालमपुर बस स्टैंड (Palampur Bus Stand) के विकास का मास्टर प्लान तैयार करने को कहा है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। सोमवार को पालमपुर बस स्टैंड का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने चालकों तथा परिचालकों (Driver and Conductor) के ठहरने के लिए तीन दिन के भीतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
बस स्टैंड के नाम करीब 64 कनाल जमीन को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए अधिकारियों को प्लान बनाने को कहा गया है, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वाहनों के टैक्स (Vehicle Tax) जमा करवाने के लिए पैनल्टी एवं ब्याज माफ करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। युवाओं को रोजगार देने के लिए 500 परमिट जारी करने का फैसला हुआ है और ई-वाहन खरीदने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार 4 साल तक गाड़ी हायर करने की योजना पर काम कर रही है।
यह भी पढ़े:जल शक्ति विभाग में 5,000 खाली पदों को जल्द भरेगी सरकार : मुकेश
राहत, पुनर्वास और विकास को विशेष प्राथमिकता
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार राहत, पुनर्वास तथा विकास पर विशेष प्राथमिकता देगी ताकि आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। पालमपुर के आइमा में अमृत परियोजना के तहत एक करोड़ 15 लाख से जलाशय के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल शक्ति महकमे (Jal Shakti Department) की सभी योजनाओं का अपडेट डाटा बेस तैयार किया जाएगा, ताकि परियोजनाओं की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके और जल शक्ति महकमें को सुदृढ़ बनाया जा सके।
पहाड़ियों के दरकने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी तैयार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के दौरान राज्य की पहाड़ियों के दरकने को लेकर वैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी ताकि भविष्य में भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर मकान इत्यादि नहीं बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके।