-
Advertisement
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बोले, खनन माफिया सीएम का दोस्त, शराब माफिया को दिया संरक्षण
ऊना। सीएम जयराम ठाकुर (CM JaiRam Thakur) के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने तीखा पलटवार किया है। ऊना में नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) ने कहा कि सीएम जयराम पहले ब्यान देते है और बाद में अपने ही बयानों को तोड़ मरोड़ कर सही साबित करने का प्रयास करते है। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri ) ने कहा कि ऊना में अगर कोई खनन माफिया है तो वो सीएम के ख़ास मित्र (Friend) ही है। शराब माफिया को बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है] इसीलिए पिछले चार सालों से प्रदेश में शराब के ठेकों की नीलामी नहीं हो रही है। वहीं, मुकेश ने कहा कि एक्सीडेंटल सीएम (Accidental CM) का छह महीने बाद प्रदेश से जाना तय है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के संरक्षण में माफिया दनदना रहा है और सीएम जब भी ऊना (Una) दौरे पर आते है और खनन की बात करते है तो खनन माफिया को शह देकर जाते है। जिला में खनन माफिया सीएम के मित्र ही है और माफिया को चला रहे है। मुकेश ने कहा कि सीएम कहते है कि मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी सरकार में खनन की लीज दी है, लेकिन सीएम को लीज और लूट में अंतर स्पष्ट कर लेना चाहिए। बार-बार यह कहकर की कांग्रेस (Congress) ने लीज दी है यही फार्मूला लगाकर इनके मित्रों ने लूट की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page