मुकेश बोले-मोदी, सेना और मंदिर की बजाय विकास के नाम पर वोट मांगे बीजेपी
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 7:44 PM
ऊना। हरोली विधानसभा हल्के में कांग्रेस (Congress) के महिला सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बीजेपी (BJP) को मोदी, सेना और मंदिर की बजाय विकास के नाम पर वोट मांगने की नसीहत दी है। मुकेश ने बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती (BJP State President Satpal Singh Satti) की विवादित टिप्पणियों को हताशा का परिणाम बताया है। कहा कि कई उनके ही साथी कहते हैं कि सत्ती सीधे तो कांग्रेस (Congress) को वोट डालने के लिए नहीं कह सकते, इसलिए यह तौर तरीका अपनाया जा रहा है।
वहीं, राम लाल ठाकुर ने अनुराग के ईवीएम (EVM) वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम (EVM) पर कांग्रेस का स्टैंड बिलकुल साफ है। उन्होंने बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर ईवीएम (EVM) के बहाने मैदान छोड़ने के आरोपों पर बचाव की मुद्रा में जापान जैसे देशों का जिक्र करते हुए बड़े-बड़े देशों द्वारा ईवीएम (EVM) के जरिये चुनाव छोड़ने का दावा किया। लेकिन, राजस्थान मध्यप्रदेश में ईवीएम के बावजूद कांग्रेस (Congress) के चुनाव जीते जाने के सवाल पर कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) ने कहा कि अगर इन राज्यों में कांग्रेस (Congress) जीती है तो इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि ईवीएम ठीक है।