- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लगातार यू-टर्न लेकर जनता में अपनी स्थिति हास्यपद बना रही है। सरकार ने करोना को जिस प्रकार से आमंत्रित किया है, यह अपने आप में प्रदेश के लिए शर्मनाक स्थिति हो गई है। क्योंकि प्रदेश बढ़ते मामलोँ में देश में सबसे आगे है। मुकेश ने कहा कि करोना से निपटने के लिए सरकार के पास ना तो कोई विजन है, ना ही कोई नीति है। आए दिन निर्णय बदलना सरकार की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि आदेशों के बावजूद सरकारी स्तर पर और राजनीतिक स्तर पर बीजेपी अपने कार्यक्रमों को बंद करने से बाज नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की लड़ाई के बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) एक कमजोर व थका हुआ नेतृत्व बनकर रह गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि राजनीति से ऊपर उठकर वर्तमान समय में कोरोना से निपटना प्राथमिकता होना चाहिए, लेकिन उसके बावजूद सरकार को राजनीति से ही फुर्सत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली के बिल जिन पर सब्सिडी (Subsidy) खत्म की गई है, उस पर भी सरकार को पुनर्विचार करते हुए जनता को राहत देनी चाहिए।
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं, वह मोदी सरकार (Modi Govt) के कृषि बिलों पर स्थिति साफ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने जो चीजें लिखी नहीं उसको लेकर के शंका है, किसान के हितों को बड़े व्यापारियों के पास बेचने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। मुकेश ने कहा कि भूमि किसान की और बिजाई व्यापारी की ऐसा नहीं होना चाहिए। यह आंदोलन किसान का है, इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। जब किसान सड़क पर है, किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है तो नैतिकता के आधार पर कांग्रेस का समर्थन इस आंदोलन को है।
- Advertisement -