-
Advertisement
चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं, रोपवे तथा एस्केलेटर का करेंगे निर्माण
ऊना । उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri) ने बुधवार को ऊना (Una) जिला के घालुवाल में चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट (Chintpurni Temple Trust)द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरवाईं-चिंतपूर्णी सड़क सुधारीकरण के साथ-साथ यहां रोपवे (Rope Way) तथा एस्केलेटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के सरकारीकरण से आय में सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें:चिंतपूर्णी व बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए रोपवे विकसित करने की संभावनाएं तलाशे
चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने ट्रस्ट के इतिहास तथा इसके तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट में कुल 11 सदस्य हैं तथा इसका मासिक व्यय 1.28 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की 14 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है तथा इन परियोजनाओं पर 39 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में वार्षिक 50 लाख श्रद्धालु (Devotees)आते हैं। इस अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन, अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।