- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने प्रदेश भर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता मेहनत करें और बेहतर परिणाम आए इसके लिए कार्य हो। उन्होंने कहा कि सभी नेता मिलकर इन चुनाव में बीजेपी सरकार (BJP Govt) की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर जनमत तैयार करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजनीतिक दबाव व सत्ता का प्रभाव इस्तेमाल करते हुए जिस प्रकार से पंचायत चुनाव के रोस्टर में बड़े स्तर पर प्रभाव डालते हुए मनमानी की है, उसका कोई लाभ बीजेपी को नहीं मिलेगा, उल्टा नुकसान ही होगा। बीजेपी के नेताओं ने अनेक जिलों में अपने ही लोगों को चुनाव से दूर रखने के लिए साजिशों का सहारा लिया। कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ इस लड़ाई को लड़ेगी।
मुकेश ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना (Corona) संकट में सरकार विफल हुई है, भ्रष्टाचार हुआ है, आम जनता का जीना दूभर हो गया है, महंगाई का बोझ लादा गया है, बस किराए, बिजली के बिल, पेट्रोल (Petrol) व डीजल, रसोई गैस के दाम, बेरोजगारी, किसानों के साथ धक्केशाही, विकास कार्यों में भेदभाव, राजनीतिक प्रतिशोध के चलते संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का प्रयास हुआ है इस सब पर जनता के बीच जाकर के बीजेपी सरकार की असलियत को उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया है। विधानसभा के अंदर सरकार की नाकामियों को उठाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच जहां कांग्रेस पार्टी लगातार सक्रिय रही है, वहीं सरकार को सतर्क करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता की आवाज को बुलंद किया है और आगे भी जनता के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा।
- Advertisement -