-
Advertisement
हिमाचल में मतदान के बाद आंकड़े जुटाने में लगे नेता, कार्यकर्ताओं से ले रहे फीडबैक
ऊना। हिमाचल में मतदान (Voting) के बाद अब नेता अपने-अपने घरों में बैठकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक (Feedback From Workers) लेते हुए आंकड़े जुटाने में लगे हुए है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद रविवार सुबह ही नेताओं के घरों पर कार्यकर्ताओं का आना जाना शुरू हो गया था। वहीं, नेता भी कार्यकर्ताओं संग अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लेते रहे। हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। वहीं, उन्होंने मतदान और नतीजों के बीच देरी पर निराशा व्यक्त की। वहीं हरोली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार और ऊना बीजेपी के प्रत्याशी सतपाल सत्ती ने भी अपनी अपनी जीत का दावा ठोका।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले, चुनाव परिणाम देहरा में राजनीति की दशा व दिशा करेंगे तय
विधानसभा चुनावों के लिए एक महीना भागमभाग करने वाले नेता रविवार को अपने कार्यकर्ताओं से मिलने में व्यस्त रहे। इस दौरान जहां नेताओं ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लिया। वहीं, उसी फीडबैक के आधार पर अपनी स्थिति के आंकड़े भी तैयार किये। बता दें कि 14 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Election) की तारीखों का एलान किया गया था, बस उसी दिन से नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए डट गए थे और एक माह तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशी फ्री होकर अपने अपने काम में जुट गए है। इसी कड़ी में हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी (Congress Candidate)और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी विधानसभा हल्के के विभिन्न गांव से पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मतदान से यह तय हो गया है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की ही बनने वाली है। मुकेश ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश से लेकर केंद्र के नेता मुकेश अग्निहोत्री को हराने की हसरतें पाले हुए थे, लेकिन उनके यह सपने पूरे नहीं होंगे।
चुनाव नतीजों के लंबे इंतजार पर मुकेश निराश
वहीं मतदान से लेकर नतीजों के बीच देरी पर मुकेश अग्निहोत्री ने निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हर बार चुनावी नतीजों के लिए लंबा इंतजार करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के चुनाव के कारण हिमाचल को इतना लंबा इंतजार करवाना किसी भी लिहाज से सही नहीं है।
राम कुमार ने जीत का किया दावा
वहीं हरोली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार (BJP candidate Professor Ram Kumar) ने भी रविवार को क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपने ही घर पर मुलाक़ात कर फीडबैक लिया। राम कुमार ने कहा कि हरोली में 80 प्रतिशत से अधिक का बंपर मतदान हुआ है और यह बंपर मतदान प्रदेश सरकार द्वारा हरोली विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों के पक्ष में ही हुआ है। वहीं राम कुमार ने जीत का भी दावा किया।
सत्ती को विश्वास बीजपी फिर से आएगी सत्ता में
वहीं ऊना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती (BJP candidate Satpal Singh Satti) ने जिला बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। सत्ती ने कहा कि बीजेपी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई थी। सत्ती ने कहा कि प्रदेश की जनता जागरूक है और पढ़ी लिखी हैए इसलिए उन्हें बीजेपी के फिर से सत्ता में आने का विश्वास है।