-
Advertisement
मंदिरों की दुर्दशा पर पुरातत्व विभाग को मुकेश अग्निहोत्री ने लताड़ा
शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने प्रदेश के पुरातन मंदिरों की बिगड़ती स्थिति (Deteriorating condition of ancient temples)को लेकर विभाग को लताड़ लगाई। उन्होंने जिला लाहुल स्पीति के मृकुला माता मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्राचीन मंदिर बेहद भव्य है और पूरे देश के धार्मिक इतिहास को दीवारों पर उकेरे हुए हैं लेकिन आज उसकी दशा बेहद खराब है।
जय माँ मृकुला 🙏 pic.twitter.com/nS43usTh2U
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 10, 2023
मुकेश ने कहा कि ऐसे पुरातन मंदिरों के जीर्णोधार के जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग(Archeology Department) की है। विभाग में केवल मंदिरों को दर्ज करने से हल नहीं होगा। देश में ऐसे और भी मंदिर है जिसको लेकर वह विभाग को इस विषय पर जल्द चिट्ठी भी लिखेंगे। जाहिर है पिछले दिनों डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपने लाहुल स्पीति के दौरे के दौरान मृकुला माता मंदिर गए थे।