- Advertisement -
ऊना। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आउटसोर्स के तहत विभिन्न विभागों में नौकरियां देने का जो क्रम शुरू करना चाहती है, वह युवा वर्ग के साथ धोखा है। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आउटसोर्स नीति पहले से ही विवादित है और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीति सरकारें बना नहीं पाई, ऐसे में राजनीति कारणों से आउटसोर्स पर नौकरियां देना युवाओं के साथ धोखा है और यह महज चोर दरवाजे से चहेतों को भर्ती करवाने के अलावा कुछ नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार अति उत्साह में आउटसोर्स पर भर्तियां करने के निर्णय कर रही है, इस पर पुनर्विचार करे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर सरकार खुद कर्मचारियों की भर्ती करें पक्के तौर पर करे। एक स्थाई नीति के तहत करें, ताकि युवा वर्ग का ठेकेदार शोषण ना कर पाएं। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी और विधानसभा में भी इसके विरुद्ध आवाज उठाई जाएगी और सड़कों पर भी उतरा जाएगा।
- Advertisement -