- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा है कि सरकार ने वन महोत्सव मनाया और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से मात्र एक पेड़ लगवाने पर ही 45 लाख रूपए खर्च कर दिए गए। मुकेश ने कहा कि विपक्ष बार-बार विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार विपक्ष का सामना करने से डरते हुए विधानसभा सत्र नहीं बुला रही। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश ने कहा कि इस सरकार ने बहुत निराश किया है।
विपक्ष के साथ बीजेपी के आठ विधायकों ने भी हस्ताक्षर करके विधानसभा सत्र (Vidhansabha session) बुलाने की मांग उठाई थी लेकिन सरकार विपक्ष को फेस नहीं कर सकती इसलिए सत्र बुलाने से कतरा रही है। मुकेश ने कहा कि कोरोना फन फैलाता जा रहा है, लेकिन सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने को लेकर विफल होती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता का इस सरकार से मोह भंग हो चुका है। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन कार्यक्रमों को मात्र राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। मुकेश ने कहा कि सरकार मात्र फर्जी आंकड़े बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम कर रही है। सरकार को ऐसे कार्यक्रम छोड़ कोरोना को नियंत्रण करने की और ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
- Advertisement -