- Advertisement -
ऊना। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of opposition) मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के विकासोन्मुखी योजनाओं को कागजों तक सीमित बताते हुए घेरा है। उन्होंने गुरुवार को ऊना (Una) में कहा कि जयराम सरकार कागजी शेर है। राज्य में हर तरफ माफिया (Mafia) का राज है। उन्होंने पंजाबी को हिमाचल में दूसरी भाषा का दर्जा देने की भी मांग की।
मुकेश ने कहा कि जयराम सरकार को पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दी गई सम्मान राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर देनी चाहिए। मीडिया से चर्चा में मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि देश सरकार के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है। मुकेश ने कहा कि सरकार का सब कुछ सैद्धांतिक और कागजी है। प्रदेश में वन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया और नशा माफिया दनदना रहा है। उन्होंने गुरू नानक देव के वंशज बाबा सर्वजोत सिंह बेदी द्वारा पंजाबी भाषा (Punjabi language) को प्रदेश में दूसरा दर्जा देने की उठाई गई मांग को समर्थन देते हुए कहा कि इस मामले को कांग्रेस विधायक दल की ओर से भी उठाया जाएगा।
- Advertisement -