-
Advertisement
कल का ‘शमी’ बनेगा यह बॉलर’, आर अश्विन ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एक हैरतअंगेज भविष्यवाणी (Sensational Forecast) की है। उन्होंने टीम इंडिया के बॉलर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को कल का मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) बताया है। 30 वर्षीय मुकेश ने अब तक भारत के लिए 10 (एक टेस्ट, 3 वनडे, 6 टी20) मैच खेले हैं। मुकेश फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी की तरह मुकेश कुमार ने बंगाल की ओर से लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मैंने शुरू में सोचा था कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) जूनियर शमी बनेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह मुकेश कुमार हो सकते हैं।” अश्विन ने कहा, ”मुकेश की बनावट शमी की जैसी है, उनकी हाईट समान है। रिस्ट पोजिशन बेहतरीन है। उसके पास कलाई की शानदार पकड़ है और गेंद पर शानदार बैक-स्पिन है। उसके पास बहुत अच्छा सीधा और अच्छा एलाइनमेंट है। उन्होंने वेस्टइंडीज में वाकई अच्छी गेंदबाजी की थी और बारबाडोस में प्रैक्टिस गेम में कमाल का प्रदर्शन किया।”
शेयर किया यह दिलचस्प किस्सा
अश्विन ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया कि कैसे मुकेश कुमार कोलकाता (Kolkata) में टैलेंट हंट कैम्प में पहुंचे और कैसे उन्हें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर वकार यूनिस को प्रभावित करने के लिए दो ही गेंद डालने की जरूरत पड़ी। अश्विन ने बताया, ”जब गांगुली ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाली तो उन्होंने एक टैलेंट हंट (Talent Hunt) आयोजित किया था। उन्होंने उस टैलेंट हंट प्रोग्राम के लिए वकार यूनिस, वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन को अनुबंधित किया था। कल्पना कीजिए, आप वकार यूनिस (Waqar Younis) के सामने गेंदबाजी करने जा रहे हैं और आप टॉयलेट में थे। वकार ने मुकेश का नाम पुकारा लेकिन वे वहां नहीं थे। वह वापस आए और 30 मिनट तक इंतजार किया। वकार को वापस निकलना था, मगर उन्होंने मुकेश को कुछ गेंदें फेंकने के लिए कहा। उन दो गेंदों ने उनकी जिंदगी बदल दी और वह अब भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं।”