- Advertisement -
ऊना। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कोरोना के मुद्दे को लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ जुबानी हमला बोला है। मुकेश ने सरकार पर हिमाचलियों की जान जोखिम में डालने के आरोप भी जड़े हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक ओर जनता कोरोना से कराह रही है, वहीँ सरकार की प्राथमिकता थर्ड डिवीजन में पास मंत्री की पत्नी को प्रमोट करना और अपने नेताओं के सगे संबधियों को नौकरी पर लगाना बनकर रह गई है। एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात कर रहे हैं, वहीँ उनकी ही सरकार थर्ड डिवीजन (Third Division) पास मंत्री की पत्नी को प्रमोट करने में लगी है। मुकेश ने कहा कि कोरोना (Corona) को लेकर अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार कोरोना पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है और सरकार आए दिन अपने ही लिए फैसलों को पलट रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल देशभर में कोरोना के आंकड़ों में नंबर एक पर आ गया है। मुकेश ने कहा कि जो सरकार अपनी पीठ थपथपा रही थी आज उसकी पोल खुल गई, क्योंकि सरकार रैलियों और नेताओं के स्वागत में लगी थी, जबकि सरकार का कोरोना की ओर कोई ध्यान ही नहीं था। मुकेश ने कहा कि सरकार की कारगुजारियों की वजह से प्रदेश की जनता की जान जोखिम में पड़ गई है। मुकेश ने कहा कि सरकार तीन साल पूरे होने पर जश्न मनाने की बात कर रही है, लेकिन प्रदेश में कोरोना से साढ़े पांच सौ लोगों की जान चली गई है और आठ सौ से ज्यादा लोग आत्महत्याएं कर चुके हैं।
- Advertisement -