- Advertisement -
ऊना। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने अभी तक हिमाचल को मिल रहे पैकेज को अधूरा बताते हुए कहा कि जब तक यह मसले हल नहीं होंगे तब तक सरकार चाहे विदेश में घूम ले या देश में औद्योगिक घरानों को आकर्षित नहीं किया जा सकता। मुकेश ने कहा कि हिमाचल से उद्योगों का पलायन हो रहा है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।
मुकेश ने कहा कि पूंजी निवेश बढ़ावा देने के लिए हिमाचल को भी नार्थ ईस्ट (North-East) की तर्ज पर औद्योगिक पैकेज मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब केंद्र में भी बीजेपी की ही सरकार है ऐसे में प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार के समक्ष इस मसले को उठाना चाहिए। मुकेश ने ये बात जयराम सरकार (Jai Ram Govt) द्वारा इन्वेस्टर मीट (Investor Meet) को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच कही है। मुकेश ने कहा कि बिना औद्योगिक पैकेज के इन्वेस्टर मीट का कोई लाभ नहीं है क्योंकि प्रदेश से औद्योगिक घरानों ने पलायन शुरू कर दिया है। वहीँ लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election)में हार के बाद होने वाले कांग्रेस के मंथन को लेकर मुकेश ने कहा कि पार्टी को पुनर्स्थापित (Congress organization) करने के लिए बड़े और कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।
- Advertisement -