-
Advertisement
बजट सत्रः मुकेश बोले- जयराम सरकार का बजट आंकड़ों की हेराफेरी, कोई भी खुश नहीं
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज बजट पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चर्चा की शुरूआत करते हुए सरकार पर आंकड़ों के ज़रिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के आगामी वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 8.3 संभावित होना दिखाया है, जो तथ्यों से परे है, जबकि हिमाचल की ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत थी। सरकार लगातार कोरोना काल मे नुकसान और आर्थिक परेशानियों की बात करती रही है लेकिन अब ऐसा क्या चमत्कार हो गया कि ग्रोथ में इतनी बड़ी छलांग लगाई है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले- यूक्रेन में फंसे हैं हिमाचल के 149 बच्चे ,309 पहुंचे घर
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के बजट को आंकड़ों में हेराफेरी बताया । उन्होंने कहा कि 21 फरवरी 2022 तक बजट में 63,200 करोड़ के ऋणों के बोझ होने की संभवाना जताई गई है जबकि सरकार ने 6276 करोड़ के ऋण लेने की इसी महीने तैयारी कर रखी है, जो महीने के आखिर तक 70 हज़ार करोड़ हो जाएगा। सरकार सदन को भी गुमराह करने से बाज नहीं आ रही है।
बजट में किसी भी वर्ग के लिए किसी तरह की राहत देने का कोई जिक्र नहीं है। सरकार का कोई भी कर्मचारी वर्ग आज सरकार से खुश नहीं है और लगातार साल भर से अलग-अलग संग़ठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि मंडी में एयरपोर्ट निर्माण का सरकार लगातार जिक्र कर रही है जबकि इसके लिए ना तो किसी तरह की मंजूरी मिल पाई है और स्थानीय लोग भी जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।
नेशनल हाई वे को लेकर सरकार सत्ता में आने से लेकर दावे कर रही है लेकिनभूमि अधिग्रहण का पैसा एक व्यक्ति को सरकार नहीं दिलवा सकी है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर पेंशन के मुद्दों पर गुमराह करने और अलग अलग फॉर्मूला अपनाने और भ्रम की स्थिति पैदा करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस शराब के मामले में हिमाचल प्रदेश का नाम बदनाम हो रहा है, उन शराब माफिया के किंग पिन को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। ऊना में गैर कानूनी तरीके से चल रहे उद्योग में 11 लोगों की जान चली गई और मुख्य आरोपी जमानत पर रिहा हो गया है। आखिर सरकार प्रदेश को ऐसे माफियाओं को कैसे कानून की गिरफ्त में ला पाएगी।