-
Advertisement

मुल्गा सांप की ये Fight नहीं देखी तो क्या देखा?
आपने सांपों (Snake) की लड़ाई की वीडियो (Video) तो बहुत देखी होगी, लेकिन आपने मुल्गा सांपों (Mulga Snakes) की लड़ाई नहीं देखी होगी। यह लड़ाई (Fight) दो-चार मिनट नहीं बल्कि एक घंटा चली। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो एडब्ल्यूसी यानी ऑस्ट्रेलियन वाइल्डलाइफ कंजरवेंसी (Australian Wildlife Conservancy) ने शेयर किया है। इन मुल्गा सांपों को हमारे स्कोटिया वन्यजीव अभयारण्य में एक घंटे से ज्यादा समय तक लगातार लड़ते देखा गया।
यह भी पढ़ें:- गजब ! खुद की जीभ से माथा चाट लेता है यह शख्स, देखिए #Viral_Video
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें – https://fb.watch/2RcslJVEQD/
ये मुल्गा सांप बहुत ही ज़हरीले सांप (Poisonous snakes) हैं। मुल्गा सांपों की यह लड़ाई मरे-डार्लिंग बेसिन के स्कोटिया वन्यजीव अभयारण्य में रिकॉर्ड की गई। जब दो मुल्गा सांप आपस में लड़ रहे थे उसी समय वाइल्डलाइन कंजरवेंसी की तरफ से किसी ने इस लड़ाई को रिकॉर्ड कर लिया। मुल्गा सांपों की यह लड़ाई यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायारल हो रही है। इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो मे सांप एक दूसरे को हराने की कोशिश करते दिख रहे हैं. मुल्गा सांप ऑस्ट्रेलिया में किसी भी सांप की प्रजाति में सबसे व्यापक पाए जाते हैं। किया गया था।