- Advertisement -
चंबा। वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए चंबा में बहुमंजिला पार्किंग (Multi-storey parking) का निर्माण किया जाएगा। राजकीय उच्च विद्यालय परिहार को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय धार को उच्च विद्यालय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैली-2 को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त चैली में प्राथमिक विद्यालय खोलने की भी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खजियार और कीडी में विज्ञान खंड के निर्माण की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें : सोलन : पास देते सड़क से नीचे उतर गई बस, 20 थे सवार
सीएम ने कहा कि चंबा में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने व यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जयराम ने ये बातें अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले (International Minjar Fair) की सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर कहीं। पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से चंबा चौगान में मौजूद जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। स्थानीय विधायक पवन नैय्यर ने सीएम का स्वागत करते हुए उनका इस अवसर विभिन्न घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
- Advertisement -