- Advertisement -
नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी जमात-उद-दावा पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में मिल्ली मुस्लिम लीग के बैनर तले चुनाव लड़ेगी। जमात-उद-दावा ने अगस्त में मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी बनाई थी। हालांकि, पाकिस्तान चुनाव आयोग इसे राजनीतिक पार्टी के तौर पर मान्यता देने से मना कर चुका है। सईद की पार्टी को मान्यता नहीं भी मिली तो वह निर्दलीय या किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ सकता है।
सईद का कहना है कि मैं हिंदुस्तान को बताना चाहता हूं कि मैं कश्मीरियों को सपोर्ट करना जारी रखूंगा। हिंदुस्तान चाहता है कि हम कश्मीरियों के लिए आवाज उठाना बंद कर दें, इसके लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान को भी बताना चहता हूं कि पर्दे के पीछे से जारी डिप्लोमैसी ने सिर्फ कश्मीर के मुद्दे को नुकसान पहुंचाया है। सईद नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।
- Advertisement -