- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुंबई के एक कपल (couple) का वीडियो (video) जमकर वायरल (viral) हो रहा है। दरअसल इस कपल ने जगजीत और चित्रा के गाने ‘कोठे ते आ माहिया’ (kothe te aa mahiya) को ऐसा रोमांटिक ट्विस्ट (romantic twist) दिया है कि जो कोई भी इसे सुन रहा है। इस गाने का देवाना हो जा रहा है। ये वीडियो इतना प्यारा है कि आप इसे केवल एक बार सुनकर नहीं रह पाएंगे और दोबारा जरूर सुनेंगे।
लड़के (दूल्हे) का नाम अनंत है और लड़की (दुल्हन) का नाम वीना पारशर है। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की सिंगिंग केमेस्ट्री को देख लोग उनके फैन हो गए हैं। अनंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं और मेरी प्यारी पत्नी वीना पराशर ने अपनी शादी में गाना गाया। मैं आप सभी का शुक्रियाअदा करता हूं कि आपने हमें इतना प्यार, दुआ दी और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद से आ रहे आपके संदेशों के लिए भी शुक्रिया। ये रहा पूरा वीडियो।’
- Advertisement -