-
Advertisement

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या की वापसी से मिलेगी मजबूती, गुजरात से होगी टक्कर
IPL 2025 : आईपीएल के 18वें सीजन में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans and Mumbai Indians)की टक्कर है। कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) की एक मैच के प्रतिबंध के बाद आज के मैच में मुंबई इंडियंस को मजबूती देगी। दोनों टीमें मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)ने पहले और दूसरे मैच के बीच लगभग एक सप्ताह के अंतराल के दौरान रिलायंस की जामनगर स्थित सुविधा में कुछ दिन बिताए। टीम ने यहां आराम करने के साथ आपसी समझ बढ़ाने वाली गतिविधियों पर ध्यान दिया।
राबिन मिंज बैठ सकते हैं बाहर
हार्दिक पांड्या की वापसी का मतलब है कि राबिन मिंज ( Robin minj)को शायद बाहर बैठना होगा। मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे। टीम को हालांकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलना है जहां परिस्थितियां पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी हैं। बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अहम होगा। कैगिसो रबाडा और राशिद खान जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों पर रन रोकने के साथ-साथ विकेट लेने का दबाव पर बहुत अधिक है। मुंबई के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टेस्ट तथा वनडे कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा लय चिंता का सबब है। हार्दिक की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी जबकि जरूरत पड़ने पर वह नई गेंद से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भी कर सकते है।
गिल के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय
गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल पर होगी। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने जिस तरह से शेरफेन रदरफोर्ड को वाइड यार्कर या वाइड लो फुलटास से परेशान किया उसे देखते हुए गुजरात की टीम ग्लेन फिलिप्स को मौका दे सकती है। फिलिप्स आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। गिल के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय होगी क्योंकि अधिकांश भारतीय गेंदबाज सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी ईशांत शर्मा एक ही तरह की गेंदबाजी करते है।
पंकज शर्मा