-
Advertisement
Kullu: खाई में गिरी जीप, मुंबई निवासी युवक ने तोड़ा दम
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) के जिला मुख्यालय कुल्लू (Kullu) के साथ लगती खराहल घाटी की पहाड़ी पर डीमणु पानी के समीप थार जीप (Jeep) दुर्घटनाग्रस्त होने से मुंबई निवासी की मौत हो गई है। बता दें कि जीप नग्गर-बिजली महादेव सड़क में जंगल के बीच 400 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया है। महाराष्ट्र नंबर (Maharashtra Number) की थार गाड़ी में चालक के अलावा कोई भी सवारी नहीं थी। चालक मनाली से बिजली महादेव के लिए अकेले ही वाहन लेकर निकला था। पुलिस ने केस दर्जकर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 3 लोगों सहित 6 की सड़क हादसे में मौत, दो मासूम घायल; पंजाब में हुआ हादसा
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने कुल्लू पुलिस को दी। पुलिस टीम (Police Team) सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हादसे में मृत व्यक्ति के शव को सड़क तक पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल (Kullu Hospital) में रखा गया है। चालक की पहचान अजय सिंघवी (34) पुत्र पदम सिंघवी निवासी सी-801, रहेजा अटलांटिस जीके मार्ग लोअर परेल मुंबई के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group