-
Advertisement
शहरी इलाकों की Sanitation में जुटा नगर निगम धर्मशाला
धर्मशाला। कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान (Sanitation campaign) चलाया जा रहा है। इसके तहत केमिकल व ब्लीचिंग का छिड़काव तथा फॉगिंग की जा रही है। फायर ब्रिगेड के वाहन मुख्य सड़कों में केमिकल का छिड़काव कर रहे है। नगर निगम धर्मशाला तब्लीगी जमात की मरकज वाली घटना के बाद काफी सतर्क है। शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सेनेटाइजेशन अभियान को स्वच्छता अभियान की तरह चलाया जाएगा। कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर नगर निगम के कर्मचारी पिछले चार दिनों से कोरोना योद्धा का काम कर रहे हैं। इसे लेकर निगम के सभी कर्मी सीमित संसाधन के साथ अपनी सारी ताकत लगा दी है।
यह भी पढ़ें: Corona से लड़ने को सरकार दूसरे विभागों के बजट को Health में डायवर्ट करें
दिन में चूना और केमिकल के छिड़काव के साथ शाम में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इससे मच्छरों से निजात के साथ कोरोना वायरस भी नहीं फैलेंगे। नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मी पूरी मुस्तैदी से उक्त कार्य में लगे हैं। वहीं, अन्य विषाणु और कीटाणुओं को मारने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। मुख्य सड़कों के किनारे बंद घरों व दुकानों के दरवाजे में केमिकल का छिड़काव किया गया। वहीं जहां दमकल वाहन नहीं जा पा रहा है वहां छोटे वाहनों या स्प्रे मशीन से छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम के मेयर दविंदर जग्गी ने बताया कि सुबह 6 बजे से सफाई कर्मचारी और अधिकारी सफाई काम में जुट जाते हैं। कचरा साफ करने के बाद सोडियम हाईक्लोराइट और अन्य दवाइयों का छिड़काव कर पूरे शहर को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही डम्पिंग साइट का निरीक्षण किया गया।