- Advertisement -
अयोध्या। यहां पर सामने आए ठेकेदार की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी और दो अज्ञात शूटरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मामले में सआदतगंज चौकी इंजार्च रामेन्द्र वर्मा को लाइन हाजिर किया है। बताया गया की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 386, 120 बी, 506 के तहत मुकदमा कायम किया है।
बता दें कि मृतक अजय की मां शीला देवी हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैंती गांव से ग्राम प्रधान हैं। ठेकेदार को पूर्व विधायक अभय सिंह का काफी करीबी माना जाता था। गौरतलब है कि शनिवार शाम थाना क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी निवासी ठेकेदार अजय प्रताप सिंह (40 वर्ष) की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता ने गोसाईगंज से बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह के मुताबिक, मामले में विधायक इंद्र प्रताप और अन्य दो के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 386, 120 बी, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
- Advertisement -