- Advertisement -
सोनीपत। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में रिश्तों की एहमियत भी समय की तरह कम होती जा रही है। आए दिन पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को दागदार करने के मामले सामने आते रहते हैं। हरियाणा के सोनीपत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना अगस्त 2017 की है, लेकिन आरोपी महिला और उसका प्रेमी गुरुवार को ही पुलिस के हत्थे चढ़े। गिरफ्तारी के बाद सोनीपत पुलिस उन्हें उसी जगह शिनाख्त के लिए लेकर पहुंची, जहां उन्होंने शव को नहर में फेंका था।
जानकारी के अनुसार आरोपी कमल ने बताया कि रवीना अपने पति मैनपाल के साथ खरखौदा में रहती थी। उसका पति उसे शराब पीकर पिटाई करता था। वहीं, कमल मैनपाल के पड़ोस में रहता था और उसकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। इसी दौरान रवीना की जान-पहचान कमल से हो गई। कमल और उसकी दोस्ती हुई और दोनों को प्यार हो गया, लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा मैनपाल था। कमल और रवीना ने मैनपाल को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाकर एक दिन उसे शराब पिलाई। इसके बाद मैनपाल को नशे की गोलियां खिला दीं और उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मर्डर के बाद मैनपाल के शव को दोनों ने नहर में फेंक दिया। फिलहाल अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -