- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के माशना पंचायत के चेलमेल गांव मे एक व्यक्ति की सुबह- सवेरे हत्या हो गई। चेलमेल गांव निवासी हीरा लाल दूध छोड़कर वापस घर आ रहा था कि घर से 200 मीटर की दूरी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से सिंर पर वार किया, जिससे हीरा लाल की मौके पर मौत हुई। गांव के लोगों ने रास्ते में खून से लथपथ लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
माशाना पंचायत के प्रधान यशवंत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो हीरा लाल के सिर में तेज हथियार सेवार के उसकी हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इस तरह की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि वे स्पॉट पर है और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया जा रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेंगी।
- Advertisement -