- Advertisement -
हमीरपुर। जिला के कांगू के पास शादी के कार्ड बांटने गए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे (Murderer) को पकड़ लिया है। युवक रफीक मोहम्मद की हत्या करके सुनसान जगह पर शव को फेंका गया था। पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आमिर खान को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी ने भी गुनाह को कबूल कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि युवक का गला घोंटने के बाद पत्थरों से चेहरों को कुचला गया था।
बता दें कि मर्डर केस (Murder case) में शक के आधार पर आरोपी युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए कब्जे में लिया था। इस दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पकड़ा गया युवक रफीक का दूर का रिश्तेदार हैं, जबकि उसकी मंगेतर का मौसेरा भाई है। रफीक अप्रैल माह में होने वाले अपने विवाह के लिए निमंत्रण देने निकला था। इसी दौरान उसने अपनी मंगेतर को वहां आयोजित एक छिंज मेले में बुला लिया। मंगेतर से मुलाकात के बाद जब वह वापस आया तो बलेटा गांव के पास आरोपी युवक व उसके दोस्तों ने उसे घेर कर उसकी पिटाई कर दी और इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
- Advertisement -