- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया में जन्म लेने वाले हर एक शख्स की क़िस्मत अलग अलग होती है, जिनमें से कुछ को बहुत ज्यादा मिल जाता है और कुछ को बहुत कम। इसी सिलसिले में आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मौत के बाद ही अनाज नसीब होता है। उससे पहले ये केवल एक जीव को खाकर भूख से अपनी जंग लड़ते हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं मुसहर प्राजति के लोगों की। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले में पाए जाने वाले ये लोग चूहों को खाकर जिंदा रहते हैं। लेकिन अब इनकी स्थित ठीक नहीं है और ये भूख से जंग हारकर काल के ग्रास में समाते जा रहे हैं। बता दें कि पूरे प्रदेश में 2.6 लाख लोग इस समुदाय से आते हैं, जिनकी 97 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है। इस समुदाय के एक शख्स द्वारा बताया गया कि सरकार की तरफ से मिलने वाले खाने के पैकेट और कुछ पैसे उनकी मौत को कुछ समय के लिए केवल टाल सकते हैं। इन लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा ऐसे लोगों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
- Advertisement -