-
Advertisement
चौकिए मत, इंसानों की तरह मशरूम भी करते हैं आपस में बातचीत
संसार (World) में जितनी भी सृष्टि है उसमें बोलने, समझने की परख आदि को होती है। केवल आदमी (Human) ही दूसरे आदमी से बात कर सकता है। कभी-कभी तोतों की ओर से आदमी की तरह नकल करते हुए देखा व सुना जा सकता है। वहीं वैज्ञानिक भी हर दिन तरह-तरह की रिसर्च (Research) कर रहस्यों को जानने की कोशिश करते रहते हैं ताकि उनको रोचक जानकारियां मिलें। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि आदमी की तरह मशरूम (Mushroom) भी आपस में बात करते हैं और इसके इनकी 50 शब्दों की डिक्शनरी भी होती है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर मशरूम कैसे आपस में बात करते हैं और इनकी पचास शब्दों वाली डिक्शनरी कैसी होती है।
यह भी पढ़ें:रोजाना तुलसी की पत्तियां चबाने से दूर हो जाते हैं रोग,मिलेगा यह फायदा
दरअसल इस संबंध में यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड की ओर से एक खोज की गई है। यह रिसर्च रॉयल सोसायटी ओपन में छपी है। इस रिसर्च में सामने आया है कि मशरूम भी आपस में बात कर सकते हैं और इनकी पचास शब्द की डिक्शनरी होती है। हैरानी की बात है कि इनकी भाषा भी इंसानी भाषा की तरह हो सकती है।
इस रिसर्च में एनोकी, स्प्लिट गिल, घोस्ट और कैटरपिलर फंगी इन 4 प्रकार की मशरूम की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी की स्टडी (Study) की गई है। इस संबंध में इलेक्ट्रिक एक्टिविटी पैटर्न का विश्लेषण कर ये निष्कर्ष निकाला गया कि मशरूम आपस में मौसम और आने वाले खतरों के बारे में बात करते हैं साथ ही अपने दुख और परेशानी भी शेयर करते हैंण् हालांकि रिसर्चर्स का ये भी मानना है कि इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को लैंग्वेज कहना ठीक नहीं है इसलिए इसपर और ज्यादा रिसर्च की ज़रूरत है।