-
Advertisement
Sanjauli Mosque Dispute: मुस्लिम समाज मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने को तैयार, फैसला आने तक करो सील
Demolish Illegal Part of Shimla Mosque : शिमला। संजौली मस्जिद विवाद (Sanjauli Mosque Dispute) के बीच मुस्लिम समाज ने अपनी ओर से एक पहल की है। मुस्लिम समाज (Muslim Community) के प्रतिनिधियों ने नगर निगम शिमला के आयुक्त (Commissioner of Shimla Municipal Corporation) को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि हिमाचल में अमन शांति बनी रहे। इसलिए वे मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने (Demolish The Illegal Part of The Mosque)के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वे हिमाचल के स्थाई निवासी है और चाहते हैं कि आपसी भाईचारा बना रहे। जब तक कोर्ट का फैसला ना आए तब तक इस एरिया को सील किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त को एक ज्ञापन दिया
संजौली में मस्जिद की ओर से प्रतिनिधिमंडल नगर निगम शिमला आयुक्त भूपेंद्र अत्री (Shimla MC Commissioner Bhupendra Atri) से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल में मस्जिद निर्माण कमेटी (Mosque Construction Committee)के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ और मस्जिद के मौलवी शहजाद इमाम के साथ अन्य कई लोग मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त को एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में उन्होंने खुद ही मस्जिद के उस हिस्से को सील करने की मांग उठाई है, जिसे अवैध बताया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इस हिस्से को अवैध पाया जाता है, तो नगर निगम शिमला( MC Shimla) इसे गिरा दे। वे नगर निगम शिमला के हर फैसले का सम्मान करेंगे।
हिमाचल में भाईचारा और शांति कायम रखना चाहते हैं
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) में भाईचारा और शांति कायम रखना चाहते हैं। मस्जिद निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लंबे वक्त से मुसलमान रह रहे हैं। कभी भी इस तरह की स्थिति पैदा नहीं हुई। ऐसे में वह आने वाले वक्त में भी आपसी भाईचारा कायम रखना चाहते हैं। उन्होंने नगर निगम शिमला ( MC Shimla)के आयुक्त को एक पत्र सौंपा है। इस पत्र में कहा गया है कि जिस मस्जिद के जिस हिस्से को अवैध (Illegal)बताया जा रहा है, उसे सील कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि वह नगर निगम के हर फैसले का सम्मान करेंगे। शिमला और पूरे हिमाचल प्रदेश में आपसी सौहार्द बना रहे, माहौल खराब ना हो नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि उन्हें संबंध में अभी पत्र प्राप्त हुआ है। वह आने वाले वक्त में इस संबंध में फैसला लेंगे।
-संजू चौधरी