- Advertisement -
गोंडा। यूपी के गोंडा में 23 मई को जन्मे मुस्लिम बच्चे (Muslim child) का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी (Narendra Damodar Das Modi) रख दिया, लेकिन मुस्लिम समुदाय के दबाव में आकर परिवार को बच्चे का नाम बदलना पड़ा। अब उस मुस्लिम महिला ने अपने बच्चे का नाम बदलकर मोहम्मद अल्ताफ़ आलम मोदी रखने (Mohammad Altaf Alam Modi) की बात कही है। वहीं, बच्चे के जन्मतिथि को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि नवजात का जन्म 12 मई को हुआ था, जबकि बच्चे की मां ने जन्म की तारीख 23 मई बताई थी।
|
परिवार का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय ने उन्हें कहा कि अगर उन्होंने बच्चे का नाम नहीं बदला तो उसका हकीका और खतना नहीं होगा। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गोंडा के वजीरगंज ब्लॉक के परसापुर मेहड़ौर गांव की रहने वाली मेहनाज ने 23 मई को एक बेटे को जन्म दिया था। मेहनाज के पति दुबई में काम करते हैं। मेहनाज के पति मुस्ताक को जब फोन किया तो उन्होंने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी आए हैं? बस परिजनों इस बात को पकड़ लिया और बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रख दिया। बच्चे के दादा मोहम्मद इदरीस आगे आए और उन्होंने अपनी पुत्रवधू की इच्छा का समर्थन करते हुए बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखने पर सहमति जताई। इसके बाद गांव वालों के ताने, दबाव से परेशान महिला ने अपने लाडले का नाम बदल दिया है, अब नरेंद्र मोदी अल्ताफ आलम या मोहम्मद मोदी के नाम से जाना जाएगा।
- Advertisement -