- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन खत्म हुआ नहीं कि राजधानी में एक और जगह बवाल शुरू हो गया है। ये प्रदर्शन जाफराबाद के मेट्रो स्टेशन पर आधी रात से शुरू हुआ है। यहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं आधी रात को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन (Jaffrabad metro station) के नीचे से गुजरने वाली सड़क पर बैठ गईं और CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
जाफराबाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाए गए एक छोटे से मंच को तोड़ दिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मेज से एक छोटा मंच बना रखा था। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे CAA के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। अब लोग इस मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सेवाएं नहीं ले पाएंगे। यहां पर मेट्रो गेट के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।
TONIGHT- Women are protesting in Seelampur-Jaffrabad area in Delhi. They’ve blocked the road outside Jaffrabad metro station.
This, in support of the bandh call given by @BhimArmyChief for Sunday. #AntiCAA_NRC_NPR pic.twitter.com/EARk1c0h6Y
— Nafi khan Bazmeeri (@Nafi_up61) February 22, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक आधी रात को प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सीलमपुर रेड लाइट से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की ओर कूच की और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर बैठ गईं। प्रदर्शन में बड़ी तादाद में बुर्का पहनीं औरतें शामिल हैं। इन्होंने कैंडल जलाई और CAA के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि रात बढ़ने के साथ भीड़ कम होती गई और पुलिस की संख्या भी कम हो गई। प्रदर्शनकारियों के सड़क पर बैठने की वजह से इधर से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रोड नंबर 66 जाम कर रखा है, ये सड़क सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ती है।
- Advertisement -