- Advertisement -
शिमला। पूरे भारत में गर्मी से परेशान लोग हिमाचल (Himachal Pradesh) की ठंडी वादियों में आ रहे हैं ताकि कुछ सुकून के पल यहां बिता पाएं। अगर आपकी भी प्लानिंग हिमाचल आने की है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। यह सही है कि छुट्टियां बिताने के लिए पहाड़ों से बेहतर स्थान कोई हो नहीं सकता। लेकिन जब सकून बिताने के लिए हिमाचल की सुंदर वादियों को निहारने के लिए आने वाले जाम में फंस जाएं तो छुट्टियों का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। बात करते हैं हिमाचल के सभी पर्यटक स्थलों की तो यहां पर शिमला, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला सभी जगह पर कमोवेश एक जैसे हाल हैं। सड़कों पर जाम में लोग परेशान है तो होटल पैक चल रहे हैं। हाल यह है कि वीकएंड होने के कारण सड़कों पर वाहनों की सड़क पर कतारें लगी हैं और कालका- शिमला ट्रैक पर सभी ट्रेनें पर्यटकों से खचाखच भरी हुई हैं।
बात करते हैं कुल्लू मनाली की तो मैदानी इलाकों से लोग बर्फ का दीदार करने के लिए कुल्लू मनावी व रोहतांग आना पसंद करते हैं। लेकिन यहां पर गुलाबा से लेकर रोहतांग (Rohtang) में शुक्रवार को जाम (Traffic) लगा रहा जिससे लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा कि लोगों को अपनी गाड़ियों में भूखे-प्यासे रात गुजारनी पड़ी।मनाली से रोहतांग टैक्सियां घंटों जाम में फंसी रही और बड़ी मुश्किल से मनाली (Manali) पहुंचीं।
कालका-शिमला रेललाइन पर रेलगाड़ियों में पर्य़टकों की भीड़ उमड़ी हुई है। इस ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनें पिछले दो दिनों से पैक चल रही हैं। हाल यह है कि करीब साढ़े पांच घंटे का लंबा सफर यात्री खड़े रहकर तय कर रहे हैं। फोरलेन के चलते परवाणू- शिमला मार्ग पर तो वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है और इस सड़क मार्ग पर आए दिन जाम से लोग बेहाल हो रहे हैं। इसके अलावा जो लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं। उनको सीट नहीं मिल रही। ऐसे में उन्हें खड़े- खड़े सफर तय करना पड़ रहा है। उधर राजधानी शिमला में भी पर्यटकों के वाहनों के कारण जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
- Advertisement -