- Advertisement -
नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) के जांबाज कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मूछों का इंडिया फैन हो गया है। सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स लगातार अभिनंदन की तारीफ़ में पोस्ट्स कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मूछें हों तो अभिनंदन, जैसी वरना न हो। यूजर्स का मानना है जल्द ही इंडिया में अभिनंदन की मूछों का ट्रेंड (Trend) आएगा। जानिए कमांडर की तारीफ़ में यूजर्स ने क्या कहा..
यह भी पढ़ें- देशभक्ति के नाम पर डायरेक्टर्स में पुलवामा और अभिनदंन टाइटल को लेकर छिड़ी जंग
सोशल मीडिया पर अभिनन्दन की मूछों को इतना पसंद किया जा रहा है कि लोगों ने उनकी मूछों के जरिए क्रिएटिविटी दिखाना शुरू कर दी है। एक यूजर ने कहा, ‘पुराना डायलॉग हो गया कि मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी। अब तो मेरा देश कह रहा है कि मूंछ हो तो #अभिनंदन जैसी’
एक और यूजर ने लिखा भारत के शेर की सिर्फ मूंछ देखकर ही पाकिस्तान डर गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, मूछों पर ताव देकर जाबांज ने पाक (Pakistan) को भगाया। अभिनंदन की मूंछें भारत के सम्मान और गर्व को परिभाषित करती हैं। वीर को मेरा प्रणाम और सलाम।
- Advertisement -