- Advertisement -
My MLA App launch : पालमपुर। विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने ‘माय एमएलए ऐप’ का शुभारंभ किया और कहा कि चरणबद्ध तरीके से यह ऐप प्रदेश के शेष 67 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माय एमएलए ऐप शुरू करने वाला पालमपुर देश और प्रदेश का पहला विधान सभा क्षेत्र बन गया है। उन्होंने कहा कि ई-विधान प्रणाली को विधान सभा क्षेत्रों तक ले जाने का प्रयास किया और पालमपुर हलके में यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आरंभ किया गया है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा की साइट http://evidhan.nic.in या http://hpvidhansabha.nic.in पर जाकर अपने मोबाइल पर लोड़ कर सकते हैं ‘माय एमएलए ऐप’।
- Advertisement -