बेटी बचाने को नाटी
Update: Sunday, May 6, 2018 @ 8:47 PM
कुल्लू। देवभूमि कुल्लू के सैंज में देवता लक्ष्मी नारायाण के सम्मान में आयोजित मेले के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो भविष्य है पर एक महानाटी का आयोजन किया गया। चार दिवसीय मेले के तीसरे दिन रविवार को कुल्लवी वाद्य यंत्रों की धूनों पर लक्ष्मी नारायाण मेला मैदान में 1246 के आसपास महिलाओं ने सामूहिक नाटी डाली। पारंपरिक कुल्लवी गीतों पर यह नाटी प्रस्तुत की गई, जिसमें गांव की सैंकड़ों महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह पहला कदम था कि कुल्लू दशहरा, मनाली विंटर कार्निवाल के बाद सैंज में भी कुल्लू की नाटी को कायम रखने के लिए नाटी प्रस्तुत की गई। इससे पहले 1500 के करीब गुब्बारे उड़ाकर नाटी का आगाज किया गया।