-
Advertisement
हमीरपुर में दूर होगी पानी की किल्लत, 86 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को नाबार्ड की मंजूरी
अशोक राणा/ हमीरपुर। आईपीएच के हमीरपुर जोन (Hamirpur Zone Of IPH) में इस साल गर्मी में पानी की किल्लत (Water Scarcity) नहीं होगी, क्योंकि नाबार्ड की ओर से करीब 86 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी जोन के चीफ इंजीनियर विजय कुमार ढढवलिया ने दी।
इन परियोजनाओं में 13 वॉटर सप्लाई और 8 इरीगेशन और फ्लड कंट्रोल स्कीम (Flood Control Schemes) स्वीकृत हुई हैं। इसमें जोन के 3 जिलों हमीरपुर, ऊना और मंडी को इन परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जोन के लिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के अंतर्गत 180 स्कीमें स्वीकृत हुई हैं, जिनकी लागत लगभग 1651 करोड़ है। इसमें से लगभग 1280 करोड़ अब तक खर्च हो चुके हैं और 344 करोड़ खर्च होने बाकी हैं। जोन में हमीरपुर के हर घर में नल लग चुका है। इन 180 स्कीमों में से 55 पूरी हो चुकी हैं और शेष को इस साल मार्च तक पूरा करने की कोशिश की जा रही है।