- Advertisement -
नई दिल्ली। लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले विश्व नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) शुक्रवार को नंबर-3 खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) को हराकर 12वीं बार फ्रेंच ओपन (French Open) के फाइनल (Final) में पहुंच गए। दोनों खिलाड़ी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे। जहां नडाल ने बाजी मार ली। 11 बार के फ्रेंच ओपन विजेता 33-वर्षीय नडाल ने फेडरर को 2 घंटे 25 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।
इस मुक़ाबले को जीतने के साथ ही नडाल ने अपना 12वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के लिए फाइनल में कदम रख लिया है। फाइनल मुक़ाबले में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। नडाल आमने-सामने के मुकाबले में फेडरर से 24-15 से आगे हैं। नडाल की फेडरर पर यह 24वीं जीत है। फेडरर, नडाल पर सिर्फ 15 जीत ही दर्ज कर पाए हैं और इनमें से अधिकतर हार्ड या ग्रास कोर्ट पर आई हैं। क्ले कोर्ट पर फेडरर सिर्फ दो बार ही नडाल से जीत पाए हैं जबकि 14 बार नडाल ने बाजी मारी है।
- Advertisement -