- Advertisement -
नादौन। प्रशासन ने शुक्रवार को स्थानीय बाजार में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। शुक्रवार सुबह जैसे ही नगर पंचायत प्रशासन ( Nagar Panchayat)ने अपनी टीम के साथ स्थानीय बाजार में अतिक्रमण (Encroachment)हटाना शुरू किया तो पूरे बाजार में जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने बस अड्डा के साथ लगी सबलैट की गई रेहड़ी-फड़ी को हटवा दिया। इसके बाद बस अड्डा मार्केट में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों से आगे सामान बढ़ा कर रखा था उसे भी मौके हटवाया गया। टीम ने मेन बाजार तथा एनएच किनारे के कुछ भाग पर भी दबिश दी।
इस दौरान नगर पंचायत के सचिव ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी अब नियमों का उल्लंघन किया तो अगली बार सामान को हटवाया नहीं जाएगा। बल्कि, दुकान के बाहर लगे सामान को जब्त कर लिया जाएगा। बता दें कि एसडीएम ने दो दिन पूर्व नगर पंचायत प्रशासन की जम कर क्लास ली थी। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन को सभी समस्याओं के हल के लिए आगामी 15 दिनों का समय दे रखा है उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह स्वयं बाजार का निरीक्षण करके सख्त कार्रवाई करेंगी।
- Advertisement -