- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) से मुलाकात के बाद कहा है, ‘बीजेपी-अकाली दल का गठबंधन सबसे पुराना और मज़बूत है।’ बकौल नड्डा, अकाली दल (Akali Dal) दिल्ली चुनाव (Delhi elections) में बीजेपी को समर्थन देगा। वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि कुछ गलतफहमियां हो गई थीं और अब वे दूर हो चुकी हैं। गौरतलब है, इससे पहले सीएए पर बीजेपी से मतभेद के कारण अकाली दल ने दिल्ली चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी।
शिरोमणि अकाली दल ने यह फैसला नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर बीजेपी के साथ चल रहे अपने मतभेदों के चलते किया था। पत्रकारों से बातचीत में सुखबीर बादल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावमें हमने कभी गठबंधन नहीं तोड़ा। शिअद ने सिर्फ अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया। सुखबीर ने सीएए के मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि शिअद शुरू से ही सीएए का समर्थन कर रहा है। शिअद सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के शिकार सिखों को नागरिकता देने की मांग कर रहा है। इस मुद्दे पर हम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल चुके हैं।
- Advertisement -