- Advertisement -
सोलन। शहर को नगर निगम बनाने का वादा याद कराने के लिए आज नगर निगम संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल बीजेपी नेता शांता कुमार (Shanta Kumar) से मिला। इस मौके पर शांता टीम के पुराने साथी महिंदर नाथ सोफत (Mahinder Nath Sofat) भी मौजूद रहे।
शांता से मिलने वालों का कहना था कि इस संबंध में समिति के सदस्य पांच मर्तबा सीएम जयराम ठाकुर से भी मिल चुके हैं, आश्वासन के बावजूद आज दिन तक कुछ नहीं हुआ। मिलने वालों ने शांता को ये भी बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि चुनाव के तुरंत बाद सोलन को नगर निगम बना दिया जाएगा। लेकिन सरकार गठन के दो साल बाद भी कुछ नहीं हुआ।
समिति के संजोयक कुल राकेश पंत की अध्यक्षता में मिलने आए प्रतिनिधिमंडल की बातों को शांता ने ध्यानपूर्वक सुना तथा समिति को आश्वासन दिया कि सोलन की जनता की इस मांग को जल्द ही वह सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष रखेंगे तथा इस संबंध में एक पत्र भी लिखेंगे। इस अवसर पर समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, डॉ धरम चंद गुलेरिया, सुंदर सिंह ठाकुर, आशीष नेगी व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -