Home » चंबा •
News » 300 और 600 रुपए किराया भी नहीं दे रहे चुवाड़ी के दुकानदार, नोटिस जारी
300 और 600 रुपए किराया भी नहीं दे रहे चुवाड़ी के दुकानदार, नोटिस जारी
Update: Wednesday, December 5, 2018 @ 5:42 PM
चुवाड़ी। नगर पंचायत चुवाड़ी की दुकानें किराए पर लेने वाले दुकान 300 और 600 रुपए किराया भी नहीं दे पा रहे हैं। नगर पंचायत चुवाड़ी की करीब साढ़े पांच लाख लेनदारी दुकानदारों से बन गई है। अब नगर पंचायत चुवाड़ी ने किराया बसूली के लिए अपने तेबर तल्ख कर लिए हैं। किराया न देने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस जारी होने के तीन तक अगर किराए की बकाया राशि जमा नहीं करवाई तो दुकानदारों के बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके बाद नियमानुसार किराया बसूली की जाएगी।
बता दें कि करीब 19 दुकानदार ऐसे हैं जोकि नगर पंचायत के किराए पर कुंडली मारे बैठे हैं। दुकानों के किराए की बात करें तो किराया 300, 600, 800 और 1400 रुपए है। इसके बावजूद भी दुकानदार किराया नहीं दे पा रहे हैं।