- Advertisement -
मंडी। नगर परिषद नेरचौक पर पार्षदों ने ही धांधलियों व अनियमिताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की मांग राज्यपाल से की गई है। रत्ती वार्ड के युवा पार्षद रजनीश सोनी व स्योहली वार्ड-11 के पार्षद राम कृष्ण फौजी आदि ने नगर परिषद कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं। नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के सामूहिक इस्तीफे की मांग की है। नप नेरचौक पार्षद रजनीश सोनी ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से मांगी जानकारी से सूचना मिली है कि करीब 6.23 लाख की राशि का भुगतान बिना कोई खुला टेंडर किया। यह राशि सीसीटीवी कैमरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर खर्च की।
नगर परिषद के अब तक के किसी भी जनरल हाउस में केवल मात्र कैमरे लगवाने के लिए प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया था और ऐसा कहीं अंकित नहीं किया गया था कि यह कार्य बिना कोई टेंडर किए किसी एजेंसी से करवाना है। सीसीटीवी कैमरों और अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का खुला टेंडर किया जाता तो लाखों का फायदा नप नेरचौक कार्यालय को हो जाता और इसी प्रकार कर दाताओं के पैसे की लाखों की चपत अथवा नुकसान नप नेरचौक को हुआ, जिस एजेंसी को काम सौंपा था उसने भी किसी निजी दुकानदार से एलईडी, हार्ड डिस्क आदि खरीदा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद कार्यालय में भाई भतीजावाद चर्म सीमा पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि सारी धांधलियों के बारे राज्यपाल, सीएम, शहरी विकास मंत्री, डीसी मंडी एवं राज्य विजिलेंस आयोग और एंटी करप्शन ब्यूरो को शीघ्र शिकायत भेजी जाएगी।
- Advertisement -