-
Advertisement
Hamirpur शहर में अतिक्रमण पर चला चाबुक, दुकानदारों का सामान जब्त
हमीरपुर। करीब तीन महीने बाद नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारी ने शहर में अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर परिषद (Nagar Parishad) की टीम ने शहर के औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने नालियों के उपर रखे सामान को हटाने के निर्देश देने के साथ ही सड़क पर दुकान सजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान भी जब्त किया। कपड़ा दुकानों से लेकर सब्जी दुकानों का सामान जब्त किया गया है। नगर परिषद की कार्रवाई देखकर कई दुकानदारों ने तुरंत प्रभाव से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। कई दुकानदारों को नगर परिषद के अधिकारियों ने चेतावनी (Warning) देकर छोड़ा है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur Bus Stand के बाहर अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, भड़के खोखाधारक- दिया धरना
बता दें कि अनलॉक टू में ग्राहकों का रूझान मार्केट की तरफ बढ़ा है। ऐसे में कमाई के चक्कर में कई दुकानदारों (Shopkeepers) ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। निर्धारित दायरे से बाहर जाकर दुकानदारों ने अपना सामान रखना शुरू कर दिया। नगर परिषद को इस संदर्भ में लगातार शिकायतें मिलना शुरू हो गईं। अतिक्रमण के कारण सड़क मार्ग सिकुड़ता जा रहा था। सड़क मार्ग के सिकुड़ने से यहां आने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा में दिक्कत हो रही थी। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद केएल ठाकुर ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है तथा अन्य दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group