- Advertisement -
नाहन। हाईकोर्ट (High Court) के अवमानना नोटिस के बाद जागी नगर परिषद (Nagar Parishad) की अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पहले चरण में अवैध कब्जों को जेसीबी व मजदूरों की सहायता से हटाने को लेकर की गई कार्रवाई के बाद बुधवार को दूसरे चरण में नगर परिषद ने बिजली के कनेक्शन काटने (Cutting Power Connections) की प्रक्रिया शुरू की है।
इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया। नगर परिषद और विद्युत बोर्ड द्वारा की गई इस संयुक्त कार्रवाई में शहर के करीब 10 अवैध कब्जा धारकों के बिजली कनेक्शन काटे गए।
जानकारी के अनुसार करीब 58 ऐसे मामले हैं जिन पर अभी कार्रवाई की जानी है। नगर परिषद ने बुधवार को फिशरी कार्यालय के पास, ईदगाह और कच्चा टैंक में करीब दस अवैध कब्जा धारकों के बिजली के कनेक्शन काटे। नगर पषिद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की जमीन पर किए गए अवैध कब्जा (Illegal possession) करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर परिषद और विद्युत बोर्ड ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दस अवैध कब्जा धारकों के बिजली के कनेक्शन काटे गए है। कार्रवाई जारी रहेगी।
- Advertisement -