-
Advertisement
Video : कुल्लू में जमकर हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जा धारकों पर बड़ी कार्रवाई
Nagar Parishad Action : कुल्लू। नगर परिषद कुल्लू में बुधवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। हाई कोर्ट (Himachal High Court) के आदेशों पर अम्ल करते हुए यहां अवैध कब्जा धारकों पर कड़ी कार्रवाई अम्ल में लाई गई। नगर परिषद कुल्लू हरि सिंह यादव की अध्यक्षता में पुलिस बल के साथ ढालपुर चौक में दो दुकानों को खाली करवाया गया इस दौरान घंटों हंगामा हुआ। लेकिन, नगर परिषद कुल्लू (Nagar Parishad Kullu) हरि सिंह यादव के समझाने पर अवैध कब्जा धारक दुकान को खाली करने पर राजी हो गए।
वेंडर्स जोन में दुकान देने का आश्वासन
दुकानें खाली कराने के एवज में नगर परिषद कुल्लू ((Nagar Parishad Kullu)) ने वेंडर्स जोन में दुकान देने का आश्वासन दिया। आपको बता दें, कि पिछले 15 सालों से यह दुकानदार अवैध रूप से दुकानों पर कब्जा कर अपना कारोबार चल रहे थे। ऐसे में हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर परिषद कुल्लू ने मामले में उचित कार्रवाई कर दुकानों को खाली करवाया। वहीं, ढालपुर शॉपिंग कंपलेक्स के अंदर बने सार्वजनिक शौचालय में सब्जी दुकानदार का किया अवैध कब्जा भी हटाया। ईओ नगर परिषद हरि सिंह यादव ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर परिषद की दो दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा धारकों को हटाने के लिए नोटिस दिया था।
वेंडर जोन में रेहड़ी फहड़ी धारकों को मिलेंगे लाइसेंस
उन्होंने कहा कि नोटिस के बावजूद दुकानें खाली नहीं करने के चलते आज दोनों अवैध दुकान धारकों पर कार्रवाई अमल में लाई है और दुकानों को खाली करवाया गया है उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) में अवैध रूप से चलाई जा रही दुकान और कब्जा धारकों पर नगर परिषद की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी फहड़ी धारकों के लिए नगर परिषद कुल्लू के द्वारा वेंडर जोन चिन्हित कर जिन लोगों ने नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) की पर्ची कटवाई है उनको बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक नगर परिषद एरिया में एक तिहाई एरिया में सभी रेहड़ी फहड़ी धारकों को हटाया गया है। आने वाले समय में वेंडर जोन में रेहड़ी फहड़ी धारकों को नगर परिषद कुल्लू की तरफ से लाइसेंस जारी किए जाएंगे। ताकि शहर साफ सुथरा रहे और सभी दुकानदार अपने एरिया में ही सामान लगाए और राहगीरों को कोई दिक्कत न हो।
तुलसी भारती